हम सभी जानते है कि "प्रदूषण" एक बहोत बड़ी समस्या है हमारे देश भारत के लिए जिसके जिम्मेदार हम ही लोग है आज हमी लोगो को प्रदूषण से लड़ना है चाहे वो जल प्रदूषण हो , वायु प्रदूषण हो, ध्वनि प्रदूषण हो या फिर कोई और प्रदूषण। आज की हिंदी कविता वायु प्रदूषण पर होनी वाली है।
आपने महसूस किया होगा कि जिस वातावरण में धूल के कणों एवं धुँए की मात्रा अधिक होती है। वहाँ का वातावरण काफि प्रदूषित हो जाता हैं। साँस लेने में कठिनाई होने लगती है । ऐसा क्यों होता है क्योंकि ऐसे वातावरण में वायु के संघटको के प्रतिशत में परिवर्तन हो जाता हैं। वायुमंडल में उपस्थित प्रदूषण की मात्रा में वृद्धि से वायु में उपस्थित विभिन्न गैसो की प्रतिशतता मे परिवर्तन होना ही वायु प्रदूषण कहलता है।
यह मानव स्वास्थ्य ,जीव -जंतुओं एवं पेड़ पौधों के लिए हानिकारक होता है । वायु प्रदुषण मुखयतः शहरीकरण औधोगिकीकरण तथा वाहनों की संख्या में वृद्धि होने के कारण से होता है। वायु प्रदूषण के मिख्य कारण निन्म है कार्बन मोनो, ऑक्साइड,क्लोरो फ्लोरो कार्बन,ओजोन, सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड।
वायु प्रदूषण पर कविता। Poem On Air Pollution In Hindi
मुझे उम्मीद हैं कि आप ने हमारे दुनिया की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण को समझा होगा और आप इसे कम करने में हमारी मदत करेंगे साथ ही मै आप को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आप ये कविता वाली लेख पूरा पड़ा हम आप के आभारी रहेंगे।