पेड़ो पर कविता Poem About Trees In Hindi
हालांकि पूरे दुनिया में ऑक्सीजन सबसे ज्यादा ऐमज़ॉन के जंगलों से निकलता है यहां के पेड़ों की तादात पूरे दुनिया से सबसे ज्यादा है जिसके कारण वहां पर अधिक बारिश होती है आज के रोज़ मर्रा के समय में पेड़ो की तादात कम होती जा रही है जिसके कारण हमारे वातावरण में ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है या जिसके कारण हमारा वतावरण प्रदूषित होता जा रहा है इशी के कारण ओजोन परत कमजोर होती जा रही है जिससे सूर्य की किरणें सीधे जमीन पर पड़ेंगे जिससे हमारा शरीर किसी अन्य रोग से ग्रसित हो जाये गा जिसके लिए सरकार ने भी ज्यादा धुंआ करने वाली चीजों पर रोक थाम लगा रही है ।
यदि हम लोग इसी तरह पेड़ पौधों को काटते रहेंगे तो एक दिन ऐसा भी आएगा कि हमारी दुनिया पृथ्वी नस्ट होने के कगार पर आ जायेगी और हम उस समय कुछ नही कर सकते इसी लिए कहा जाता है कि सेव लाइफ सेव ट्री मतलब अगर जीवन को सुरछित करना है तो पहले पेड़ पौधों को सुरछित करो वरना पेड़ नही तो जीवन नही पेड़ पौधे ही हमारे जीवन को सफल बनाते है